बहराइच: जरवलरोड थाना क्षेत्र में बहराइच-लखनऊ हाईवे स्थित घाघरा घाट के पास तेज रफ्तार बाइक और ट्रक की भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मरने वाले युवक जरवल रोड थाना क्षेत्र के पारा माझा के रहने वाले थे.
यह भी पढ़ें:पुलिस लाइन सभागार में अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन, सभी थानाध्यक्षों को निर्देश
थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के पारा माझा निवासी विनोद कुमार यादव पुत्र राघव राम, ध्रुवराज पुत्र साहब लाल और सतगुरु पुत्र रामहरक आपस में दोस्त थे. तीनों एक बाइक पर सवार होकर बाराबंकी जिले के महादेवा में मेला देखने गए थे. शाम को वापस आने के दौरान उनकी बाइक थाना क्षेत्र के घाघरा घाट के पास स्थित पानी टंकी के सामने ट्रक से टकरा गई. ट्रक जरवल की तरफ से बाराबंकी की ओर जा रहा था. हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे जानकारी मिलने पर घाघरा घाट चौकी प्रभारी दुर्ग विजय सिंह मौके पर पहुंच गए. उन्होंने घटना की जानकारी मरने वाले युवकों के परिजनों को दी. पुलिस ने ट्रक को कब्जें में लेकर जांच शुरू कर दी है. एक साथ हुईं तीन मौतों से गांव में शोक की लहर दौड़ गई.