बहराइचः जिले में कोरोना से बचाव और सुरक्षा उपायों के तहत जांच का दायरा तो बढ़ा है. कोई भी कोरोना पॉजिटव केस सामने नहीं आया है. चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि जिले में सोमवार तक कुल 282 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजे गए, जिनमें से 214 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है.
बहराइचः कोरोना की जांच के लिए भेजे गए 282 सैंपल, 214 की रिपोर्ट निगेटिव - kota student in bahraich
बहराइच में वैश्विक महामारी कोरोना के विरुद्ध जंग जारी है. जिले में सोमवार तक कोरोना की जांच के लिए 282 व्यक्तियों के सैंपल केजीएमयू लखनऊ भेजे गए, जिनमें से 214 व्यक्तियों के की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है.
क्वारंटाइन सेंटर
वहीं अभी 68 व्यक्तियों के की रिपोर्ट आना बाकी है. चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोटा राजस्थान से रोडवेज बस के माध्यम से बहराइच आने वाले 145 छात्रों की आरडीटी किट के माध्यम से जांच की गई, जिसमें सभी के परिणाम निगेटिव आए हैं.
फैसिलिटी क्वारंटाइन में सोमवार तक 245 व्यक्तियों को रखा गया, जिनमें से 153 व्यक्तियों को डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि 92 व्यक्ति अभी क्वारंटाइन सेंटर में हैं. इस तरह से अभी तक जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है.