उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 26 जोड़ों की हुई शादी

बहराइच जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शनिवार को 26 जोड़ों की शादी वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हुई.

वैवाहिक कार्यक्रम
वैवाहिक कार्यक्रम

By

Published : Mar 6, 2021, 6:36 PM IST

बहराइच: जिले में शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विकास खंड जरवल परिसर में 26 जोड़ों की शादी वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सम्पन्न हुई.

वैवाहिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैसरगंज विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अति महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में गरीब बेटियों की शादी का खर्च सरकार उठा रही हैं. इसका उद्देश्य गरीब बेटियों का घर बसाना है. गौरव वर्मा ने केन्द्र के अलावा उत्तर प्रदेश की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी.

ये भी पढ़े:पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी, बूथों पर जाकर एसओ ने लिया जायजा

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक प्रमुख मनीष सिंह ने कहा कि कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं होता है. इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यह योजना चालू कर न जाने कितनी गरीब बेटियों के हाथ पीले करवाए हैं. सरकार की ओर से नवदंपतियों को गिफ्ट पैक दिया. इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा मण्डल अध्यक्ष पवन वर्मा, महामंत्री प्रदीप जायसवाल और वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details