बहराइच: जिले में शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विकास खंड जरवल परिसर में 26 जोड़ों की शादी वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सम्पन्न हुई.
वैवाहिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैसरगंज विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अति महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में गरीब बेटियों की शादी का खर्च सरकार उठा रही हैं. इसका उद्देश्य गरीब बेटियों का घर बसाना है. गौरव वर्मा ने केन्द्र के अलावा उत्तर प्रदेश की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी.