उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

23वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन

यूपी के बहराइच में 21 जनवरी से 20 फरवरी 2021 तक आयोजित होने वाले 23वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अन्तर्गत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अशोक कुमार के नेतृत्व में कई स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया गया.

23वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह.
23वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह.

By

Published : Jan 30, 2021, 10:00 AM IST

बहराइच:'सुरक्षित यात्रा-सुरक्षित जीवन’ के संकल्प के साथ 21 जनवरी से 20 फरवरी 2021 तक आयोजित होने वाले 23वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अन्तर्गत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अशोक कुमार के नेतृत्व में नगर क्षेत्र के कई स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान कई लोग बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाते पाए गए. वहीं, कई लोग बिना सीट बेल्ट के कार चला रहे थे. जहां सभी को पुष्प भेंट कर सीट-बेल्ट एवं हेल्मेट लगाने के लिए जागरूक किया गया.

इस दौरान उन्हें वाहन चलाते समय ओवर स्पीडिंग न करने के लिए जागरूक किया गया. इस अवसर पर बिना हेलमेट के 58 वाहन, बिना सीट बेल्ट के 17 गाड़ियों के साथ कई अन्य वाहनों का शुल्क भी वसूला गया.

इसे भी पढे़ं-दर्दनाक सड़क हादसे में 2 की मौत, 24 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details