बहराइच:प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के इलेक्शन स्टाफ डिप्लाइमेंट पोर्टल पर विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कार्मिकों का डाटा अपलोड कर दिया गया है. चुनाव की तारीख तय होते ही कार्मिकों का प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा. नोडल अधिकारी मतदान केंद्रों का जायजा लेकर व्यवस्था सुधार में लगे हैं, ताकि चुनाव के दौरान कोई समस्या बाधा न बने.
बहराइच में 21304 सरकारी कर्मचारियों की लगाई जाएगी चुनावी ड्यूटी - three tier panchayat elections
बहराइच में पंचायत चुनाव के दौरान जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, उनका डाटा अपलोड कर फ्रीज कर दिया गया है. इस बार 245 सरकारी कार्यालयों के 21304 कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी में तैनात किया जाएगा.
चुनावी ड्यूटी में 245 कार्यालयों के कर्मचारी होंगे तैनात
पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो चुका है. निकाय में शामिल हुई पंचायतों के परिसीमन का कार्य पूरा हो चुका है. पंचायत चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाले कार्मिकों का डाटा अपलोड करने के बाद फ्रीज कर अंतिम रूप दे दिया गया है. इस बार 245 सरकारी कार्यालयों के 21,304 कार्मिक चुनावी ड्यूटी में तैनात होंगे. बैलेट बॉक्स की खेप पहले ही आ चुकी है. पहले से डंप बॉक्स के मरम्मत का कार्य भी पूरा हो गया है. बस चुनाव की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है.
बूथों पर पानी व प्रकाश की हो रही व्यवस्था
मतदान केंद्रों की सुदृढ़ करने के लिए नोडल अधिकारियों को लगाया गया है. बूथों पर पानी, प्रकाश की मुकम्मल व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं. जहां प्रकाश और पानी की व्यवस्था बदहाल है, उसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.
माध्यमिक कॉलेजों के शिक्षक भी करेंगे ड्यूटी
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत देवेंद्र कुमार के अनुसार इस बार चुनाव ड्यूटी से दूर रहने वाले राजकीय व सहायता प्राप्त माध्यमिक कॉलेजों के शिक्षक और कर्मचारी भी इस बार पंचायत चुनाव में पीठासीन, मतदान अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे. 50 राजकीय और 25 सहायता प्राप्त कॉलेजों के शिक्षकों का भी डाटा अपलोड किया गया है. पंचायत चुनाव के लिए कार्मिकों के पोर्टल पर डाटा अपलोड का कार्य पूरा हो चुका है. अन्य तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है.