बहराइच: नवाबगंज-शंकरपुर मार्ग पर गुरुवार को एक अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे दो युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए. दोनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी एक ट्रैक्टर-ट्राली से बाइक टकरा गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि, बाइक सवार महिला को सिर्फ गंभीर चोटें भर आई हैं. फिलहाल, पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
चिलवरिया सरबहादे निवासी दिनेश (30) बाइक से पेड़वा निवासी पुत्तीलाल (35) और माधुरी देवी के साथ नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित बसऊ गांव अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे. तभी, नवाबगंज-शंकरपुर मार्ग पर बघमरी गांव के पास यूकेलिप्टस के बोटे लादकर जा रही एक ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली से बाइक सवार टकरा गए. हादसे के दौरान बाइक ट्रैक्टर-ट्राली में ही फंसकर दूर तक सड़क से रगड़ती हुई गई, जिसके कारण बाइक पर सवार दोनों युवक और महिला गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के थोड़ी देर बाद मौके पर ही दिनेश और पुत्तीलाल ने दम तोड़ दिया, जबकि घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर भाग निकला.