बहराइच: गोंडा जिले के कटरा थाना क्षेत्र में महिला से साजिश कर जमीन बेचने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी की गई. महिला की तहरीर पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. धोखाधड़ी के 2 आरोपितों को दरगाह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
थानाध्यक्ष मधुपनाथ नाथ मिश्रा ने बताया कि गोंडा जिले की कटरा थाना क्षेत्र के शाहजोत निवासी सोनम से फर्जी बैनामा कर 6 लाख की ठगी की गई है. आरोप था कि कटरा बहादुरगंज निवासी श्रवण कुमार, किशुन कुमार, रहआ विशुनपुर निवासी तीरथ राम, जौहरा निवासी झल्लू वह दरगाह शरीफ के टाडा जलालपुर निवासी अकबर शाह उर्फ सलीम बाबा ने साजिश रचकर दूसरे की जमीन दिखाकर फर्जी बैनामा कर दिया.