बहराइच:देहात कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नवागढ़ी में एक ही परिवार के तीन लोगों के करंट की चपेट में आने का मामला सामने आया है. इसमें पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई है. वहीं 8 साल की मासूम बच्ची करंट की चपेट में आने से घायल हो गई. उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बहराइच: करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत, बच्ची घायल - girl injured due to current in bahraich
बहराइच में करंट की चपेट में आने से एक दंपति की मौत हो गई. वहीं एक नौ साल की बच्ची भी करंट की चपेट में आकर घायल हो गई. उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत.
ये भी पढ़ें- लखनऊ: अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हुए हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल
इस तरह एक-एक कर सभी आए करंट की चपेट में
- कोतवाली देहात क्षेत्र के नवागढ़ी मोहल्ला निवासी जुगल किशोर और उनकी पत्नी रिंकी अपने घर पर कूलर चला कर सो रहे थे.
- रात करीब तीन बजे ठंड लगने पर रिंकी कूलर बंद करने गई, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटी.
- रिंकी को देखने पति जुगल किशोर वहां पहुंचे तो पत्नी को जमीन पर गिरा देखा और उठाने का प्रयास किया.
- इससे वह भी करंट की चपेट में आ गए. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
- घर में मौजूद आठ वर्षीय भांजी सेजल ने मामा-मामी को जमीन पर गिरा देखकर उन्हें उठाने का प्रयास किया.
- इससे वह भी करंट की चपेट में आकर घायल हो गई.
- घटना की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया.
- लोगों ने घायल बालिका को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.