बहराइचः एसपी बिपिन कुमार मिश्रा ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए सोमावार को 19 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया. जरवलरोड थाना क्षेत्र के जरवल कस्बा चौकी प्रभारी अफजल खान को एसपी ने हरदी थाने में पर तैनात किया है. सुरेश चंद्र पांडे को पुलिस लाइन से जरवल कस्बा चौकी प्रभारी बनाया गया है.
बहराइच में 19 सब इंस्पेक्टर का तबादला - बहराइच पुलिस
बहराइच एसपी बिपिन कुमार मिश्रा ने जिले के 19 सब इंस्पेक्टर का तबादला कर दिया गया है. यह तबादले कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए किए गए हैं.
इसी क्रम में रुदल बहादुर सिंह को वरिष्ठ उपनिरीक्षक कैसरगंज, अजय प्रताप सिंह, राजमनि यादव और रंजीत भारती को भी कैसरगंज थाने में तैनात किया है. चंद्रप्रताप सिंह, सुरेश यादव और संजय गौतम को कोतवाली नगर, धर्मवीर सिंह को रामगांव, वैवाहिक चौकी प्रभारी अमित सिंह को रामगांव थाना पर तैनात किया है.
लाइन से अमित प्रकाश को वैवाही चौकी प्रभारी, अरविंद कुमार मिश्रा को लाइन से देहात कोतवाली, मंतराम को कोतवाली नानपारा और राजेंद्र प्रसाद को रुपईडीहा थाना, संदीप कुमार यादव को विशेश्वरगंज थाना और शैलेंद्र उपाध्याय को घाघरा घाट चौकी से कोतवाली देहात में तैनात किया गया है. महेंद्र नाथ शर्मा को लाइन से पयागपुर, राघवेंद्र प्रताप सिंह को विशेश्वरगंज थाने में तैनात किया गया है.