बहराइच: जिले में नौ कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए 252 व्यक्ति चिन्हित किए गए हैं. इनमें से 197 व्यक्तियों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं. सैंपल जांच के लिए राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ भेजे गए. इनमें से 178 व्यक्तियों के सैंपल निगेटिव आए हैं. यह रिपोर्ट प्रशासन और जनपद वासियों के लिए राहत भरी खबर है.
बहराइच में कोरोना के विरुद्ध जारी जंग में जिला प्रशासन और जनपद वासियों के लिए राहत भरी खबर है कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए 178 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि जिले में नौ कोरोना केस सामने आए हैं. जिन इलाकों में पॉजिटिव केस निकले हैं, उन इलाकों में शासन के निर्देश के अनुसार 1 किलोमीटर के क्षेत्र को हॉटस्पॉट/कंटेंनमेंट जोन घोषित कर उसे सील कर दिया गया है. उन इलाकों में स्वास्थ्य परीक्षण और सैनिटाइजेशन का कार्य सुनियोजित ढंग से किया जा रहा है.