उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: 15 मकानों में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक - बहराइच के 15 मकानों में लगी आग

उत्तर प्रदेश के बहराइच के एक गांव में आग लग गई. आग लगने ले लाखों की संपत्ति का नुकसान हो गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आग से करीब आठ लाख का नुकसान.
आग से करीब आठ लाख का नुकसान.

By

Published : Apr 8, 2020, 12:27 PM IST

बहराइच: जिले के पयागपुर में सेनवाहे गांव में मंगलवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने 15 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पाकर पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया. जानकारी के मुताबिक अग्निकांड में 15 मकानों की आठ लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. उपजिलाधिकारी ने मौके का मुआयना कर पीड़ितों को खाद्यान्न और तिरपाल मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.

आग से करीब आठ लाख का नुकसान.

पढ़ें पूरा मामला
जिले के पयागपुर तहसील के ग्राम पंचायत सेवढ़ा के मजरा सेनवाहे में दोपहर में अज्ञात कारणों से चिरमान पुत्र पुत्तीलाल के मकान में आग लग गई. ग्रामीण जब तक आग बुझाने का प्रयास करते तब तक चल रही हवा से आग ने गांव के 15 ग्रामीणों के मकानों को चपेट में ले लिया.

ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल कर्मियों को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और जिला मुख्यालय से दमकल कर्मी पहुंचे. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन 15 मकान जलकर पूरी तरह राख हो गए. बता दें कि इस अग्निकांड में आठ लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

उपजिलाधिकारी ने बताया कि सभी पीड़ितों को कोटेदार द्वारा राशन और ग्राम प्रधान से तिरपाल देने के निर्देश दिए गए हैं. सभी पीड़ितों को जल्द ही राहत सहायता का चेक दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details