बहराइचः जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में विवादित जमीन की जोताई को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान करीब 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामपंचायत बेलभरिया के बरगदही में एक जमीन का मुकदमा न्यायालय में चल रहा है. इसी बीच कुछ लोग खेत की जोताई कराने पहुंच गए. दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया. जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. बातों की बातों में दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चलने लगे. धारदार हथियार से हमला भी किया गया. जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गये.