उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विवादित जमीन को लेकर चले लाठी-डंडे, 14 घायल, 23 पर मुकदमा दर्ज - 14 people injured over beating in bahraich

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामपंचायत बेलभरिया के बरगदही में एक जमीन का मुकदमा न्यायालय में चल रहा है. इसी बीच कुछ लोग खेत की जोताई कराने पहुंच गए. दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया. जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए.

विवादित जमीन को लेकर चले लाठी-डंडे
विवादित जमीन को लेकर चले लाठी-डंडे

By

Published : May 17, 2021, 12:34 PM IST

बहराइचः जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में विवादित जमीन की जोताई को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान करीब 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामपंचायत बेलभरिया के बरगदही में एक जमीन का मुकदमा न्यायालय में चल रहा है. इसी बीच कुछ लोग खेत की जोताई कराने पहुंच गए. दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया. जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. बातों की बातों में दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चलने लगे. धारदार हथियार से हमला भी किया गया. जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गये.

पढ़ें-योग करते हुए तीसरी मंजिल से गिरा विदेशी नागरिक, मौत

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने सभी को जिला चिकित्सालय बहराइच रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है. 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसमें एक पक्ष से लल्लू तिवारी, तिलकराम, केदारनाथ, लालजी, भगत राम, अंकित तिवारी, दिव्यांश व दूसरे पक्ष से राम भवन, रामधन, रामनिवास, पुजारी, पूजाराम, छोटेलाल, सुंदरलाल गंभीर रूप से घायल हैं. जिला अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details