बहराइच : भाजपा से बगावत कर अपनी पुत्री को जिला पंचायत का चुनाव लड़ाने वाले पूर्व विधायक समेत 14 लोगों को छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. यह जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकरीवाल ने दी. पूर्व विधायक की पत्नी माधुरी वर्मा नानपारा से भाजपा विधायक हैं. हालांकि, पार्टी ने उनके खिलाफ अभी चुप्पी साध रखी है. निष्कासित किए गए नेताओं के भाजपा का झंडा व पार्टी नेताओं की फोटो के उपयोग पर भी पाबंदी लगा दी गई है.
यह भी पढ़ें :बच्चों के लिए मांगी ऑक्सीजन, सीएमओ ने दिया ये जवाब
इन्हें किया गया निष्कासित
जिलाध्यक्ष ने बताया कि इसके अलावा सेक्टर संयोजक बुधराम केवट, बूथ अध्यक्ष अभिषेक अवस्थी उर्फ मोहन, सदस्य जिला कार्यसमिति श्रवण मद्धेशिया, मंडल अध्यक्ष भाजयुमो सुरेश चंद साहू, मंडल मंत्री विशेश्वरगंज चंद्रकिशोर पाठक, जिला मंत्री किसान मोर्चा मुकेश कुमार सिंह, मछुआरा प्रकोष्ठ के जवाहर लाल, बूथ अध्यक्ष जयप्रकाश शुक्ल, महेश कुमार तिवारी व मंडल कार्यसमिति सदस्य देवी सिंह, शैलेंद्र सिंह, सेक्टर संयोजक एवं भाजपा सभासद के पुत्र शिवकुमार व मंश देवी को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. पार्टी से निष्कासित किए जाने के निर्देश क्षेत्रीय अध्यक्ष शेषनाथ मिश्र ने दिए हैं.