उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइचः 11 और कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने से मचा हड़कंप - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितौरा

उत्तर प्रदेश के बहराइच में गुरुवार को कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं. ये सभी प्रवासी मजदूर मुंबई से जिले में वापस आए थे.

corona cases.
कोरोना के 11 मामले आए सामने.

By

Published : May 14, 2020, 10:54 PM IST

बहराइचःप्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी क्रम में जिले में गुरुवार को 11 और कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 37 हो गई है, जिनमें से 15 कोरोना संक्रमितों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

11 लोगों में कोरोना की पुष्टि
जिले में 11 और कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. सीएमओ डॉ सुरेश सिंह ने बताया कि 12 मई को 71 संदिग्ध लोगों के सैंपल को जांच के लिए डॉ राम मनोहर लोहिया संस्थान लखनऊ भेजा गया था. गुरुवार को प्राप्त रिपोर्ट में 11 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.

सीएमओ ने बताया कि कोरोना संक्रमितों को एल-1 अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितौरा में भर्ती कराया गया है. साथ ही संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जिससे उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जा सके. सीएमओ ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आए सभी लोग प्रवासी मजदूर हैं, जो मुंबई से बहराइच आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details