उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: जमीन विवाद में 15 लोग घायल, 1 की मौत

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में हुए जमीन विवाद में 15 लोग घायल हो गए, जबकि एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गयी. दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

By

Published : May 19, 2020, 4:20 PM IST

जमीन विवाद
जमीन विवाद

बहराइच:जमीन विवाद के चलते मारपीट में 15 लोग घायल हो गए, जबकि एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गयी. लॉकडाउन के बावजूद भी बहराइच जनपद में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बहराइच के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से जमीन विवाद के चलते खूनी संघर्ष के मामले निकल कर सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में थाना क्षेत्र हरदी के बाला सराय के शुक्ल पुरवा गांव में दो पक्षों विनय कुमार और मनोज दीक्षित के बीच भूमि विवाद को लेकर मारपीट हो गई, जिससे दोनों पक्षों के कुल मिलाकर 16 लोग घायल हो गए थे, जिसमें एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

जमीन विवाद के चलते मारपीट में 15 घायल

विनय कुमार के तहरीर पर हरदी थाना में अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिसमें 10 लोगों को नामजद किया गया है. वहीं राम तीरथ के तहरीरी सूचना पर अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिसमें 4 लोगों को नामजद कर घायलों को इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया गया था, जिसमें से आशाराम को गंभीर हालत देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था, जहां पर इलाज के दौरान देर रात उनकी मृत्यु हो गयी है. दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. हरदी थाना की पुलिस मौके पर मौजूद है.

इसे भी पढ़ें:-कांग्रेस ने सरकार से पूछा सवाल- मजदूर गाजियाबाद में तो बस लखनऊ क्यों मंगा रहे

हरदी थाना क्षेत्र के बाला सराय के शुक्ल पुरवा गांव में दो पक्षों में जमीन विवाद के चलते मारपीट हो गई, जिसमें 16 लोग घायल हुए थे, जिसमें एक व्यक्ति की हालत नाजुक थी, जिसको लखनऊ रेफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस विवेचना कर रही है गुण दोषों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
रविंद्र कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details