बागपत:जिले के चांदीनगर थाना क्षेत्र स्थित पांची गांव में जमीन विवाद के चलते भतीजों ने अपने ताऊ की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. हत्या की सनसनीखेज वारदात के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद वारदात की तफ्तीश में जुटी है.
जमीन को लेकर था विवाद
घटना जिले के थाना चांदीनगर क्षेत्र के पांची गांव की है, जहां गांव में रहने वाले दो भाइयों इनामुलहक और इंतजार का गांव में ही प्लॉट को लेकर विवाद चला आ रहा है. इंतजार की कुछ महीने पहले मौत हो जाने के बाद प्लॉट को लेकर आए दिन दोनों परिवारों में झगड़ा होता रहता था.
भतीजों ने की ताऊ की हत्या
बुधवार सुबह भी दोनों ही पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया और मृतक इंतजार के दो बेटे जुल्फिकार ओर जुनैद हथियार लेकर अपने ताऊ के घर पहुंचे. यहां पर दोनों का ताऊ ओर उनके बेटों के बीच झगड़ा हो गया. इस दौरान हथियारबंद दोनों युवकों ने अपने सगे ताऊ ईनामुलहक की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. हत्या की वारदात की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस 6 लोगों जुल्फिकार, याकूब, जुबैर, युशूफ, नवाजिश व जाहिदा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वारदात की तफ्तीश में जुटी है.
मृतक इनामुलहक के बेटे जुनैद का कहना है कि बुधवार सुबह जब वह अपने घर से दुकान के लिए जा रहे था कि तभी रास्ते मे ही खड़े चाचा के लड़के झगड़ा करने लगे और बंदूक लेकर घर पहुंच गए. चाचा के लड़कों ने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के बेटे का कहना है कि आरोपियों के साथ आई उनके परिवार की महिलाएं अपने साथ हथियार छिपाकर लाई थीं.
बागपत: जमीन विवाद में भतीजों ने ताऊ को मारी गोली, मौत - बागपत जमीनी विवाद
बागपत जिले के चांदीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमीन विवाद के चलते भतीजों ने अपने ताऊ की ही गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और हत्या की तफ्तीश में जुट गई है.
वही हत्या की घटना को लेकर एसपी अभिषेक सिंह का कहना है पुलिस को सुबह सूचना प्राप्त हुई कि थाना चांदीनगर जनपद के ग्राम पांची में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में पाया कि इनामुलहक के भतीजे ने उनको गोली मार दी है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच पुरानी जमीन रंजिश चल रही थी. बुधवार सुबह इनके बीच में फिर बहस के बाद झगड़ा हो गया, जिसमें मृतक के स्वर्गीय भाई इजहार के बेटों के द्वारा इन पर गोली चला दी गई.
इस प्रकरण में 6 लोग नामजद किये जा रहे हैं. दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं. इनके बीच में जमीनी रंजिश का विवाद था. पूर्व में इस संबंध में थाने में शिकायत की गई थी, जिसमें 151 की कार्रवाई की गई थी.
-अभिषेक सिंह, एसपी