उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार - baghpat latest news in hindi

पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. विशाल की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना के बाद लोयन गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.

etv bharat
युवक को गोली मारकर हत्या

By

Published : Mar 27, 2022, 1:40 PM IST

बागपत: जनपद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुरानी रंजिश के चलते जिले के लोयन गांव में हमलावरों ने युवक को गोली मार दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मृतक विशाल की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.

बागपत के लोयन गांव निवासी 22 साल के विशाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बता दें कि कुछ दिन पहले ही विशाल का उसके गांव के ही लोगों के साथ विवाद हो गया था. तब विशाल ने विवाद में उन लोगों पर तमंचा तान दिया था. इसकी शिकायत लोगों ने पुलिस से की थी. वहीं, पुलिस ने विशाल को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया था.

आगरा में आग ही आग: जूता फैक्ट्री में रखा लाखों का माल खाक, खेत में फसल जलकर नष्ट

मृतक विशाल कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया था. वहीं, विशाल का फिर से कुछ अज्ञात लोगों के साथ झगड़ा हो गया था. पुलिस ने बताया कि यह झगड़ा पूर्व प्रधान कृष्णपाल के आवास पर हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया था कि बदमाशों ने विशाल को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details