उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: पत्नी के प्रेमी ने की पति की हत्या, खेत में मिला शव - love affair case

यूपी के बागपत जिले के संतोषपुर गांव में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. युवक का शव गांव के बाहर खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला. मृतक के परिजनों ने प्रेम-प्रसंग को लेकर परिवार के ही तीन सदस्यों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

खेत में मिला युवक का शव.
खेत में मिला युवक का शव.

By

Published : Oct 3, 2020, 7:27 PM IST

बागपत:जिले के कोतवाली क्षेत्र के संतोषपुर गांव में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. युवक का शव गांव के बाहर खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला. मृतक के परिजनों ने प्रेम-प्रसंग को लेकर परिवार के ही तीन सदस्यों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

दरअसल, कोतवाली क्षेत्र के संतोषपुर गांव निवासी 25 वर्षीय युवक इंद्रपाल उर्फ इंदा 27 सितंबर की रात आठ बजे से लापता हो गया था. परिजनों ने 29 सितंबर को बागपत कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शुक्रवार सुबह एक महिला ने गांव के ही पास गन्ने के खेत में एक शव पड़ा देखा. महिला ने गांव वालों को इसकी जानकारी दी. जानकारी होने वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.

मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने कपड़े और पैर के नाखून के आधार पर शव की शिनाख्त की. शव काफी क्षत-विक्षत अवस्था में था, क्योंकि हत्यारों ने शव की पहचान छुपाने के लिए तेजाब से जलाने का भी प्रयास किया था. वहीं हत्या का कारण प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है. युवक के परिजनों ने प्रेम-प्रसंग को लेकर अपने परिवार के ही तीन सदस्यों पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

सीओ ओमपाल सिंह ने फोर्स के साथ घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीओ ने बताया कि मृतक इंद्रपाल की पत्नी और परिवार के ही युवक के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसका पता इंद्रपाल को चल गया तो उसने इसका विरोध किया. आरोपी युवक ने इंद्रपाल को रास्ते से हटाने के लिए अपने भाई व पिता के साथ मिलकर इंद्रपाल की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details