उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: पीएम और सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार - बागपत ताजा खबर

यूपी के बागपत में गुरुवार को एक युवक ने पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

पीएम और सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पीएम और सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 9, 2020, 7:27 AM IST

बागपत:गुरुवार को आरएलडी कार्यालय के बाहर एक युवक ने देश के प्रधानमंत्री व यूपी के मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. वहीं इसका वीडियो वायरल होने हो जाने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धमकी देने वाला युवक कोतवाली बड़ौत इलाके के बड़ौली रोड का रहने वाला सलमान पुत्र मंजूर खान है. हाथरस में जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज के बाद बीते 5 अक्टूबर को दिल्ली - यमुनोत्री हाइवे 709-B पर आरएलडी के धरना प्रदर्शन में यह युवक शामिल हुआ था. जहां पर युवक सलमान ने सभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

वहीं उस वक्त तो कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी. लेकिन जब मुजफ्फरनगर में आरएलडी , सपा व कांग्रेस की विरोध रैली होने जाने के बाद पुलिस हरकत में आई है. एसपी अभिषेक सिंह के आदेशों के बाद युवक को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details