उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा, युवक की मौत - सड़क हादसे में युवक की मौत

बागपत जिले में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक युवक दिल्ली का रहने वाला था.

youth killed in road accident in baghpat
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा.

By

Published : Feb 14, 2021, 10:56 PM IST

बागपत : ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर लहचौडा गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत का मामला सामने आया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक की पहचान बाबरपुर दिल्ली के रहने वाले कयामुद्दीन के रूप में हुई है, जो किसी कार्य से बागपत आया था. वह ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर गाजियाबाद की और बाइक से जा रहा था. जब वह लहचौडा गांव के समीप पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससें वह सड़क किनारे जा गिरा.

राहगीरों ने जब कयामुद्दीन को गिरते देखा तो वे उसकी और दौड़ पड़े, लेकिन जब तक वे पहुंचते, कयामुद्दीन की मौत हो चुकी थी. राहगीरों ने इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दी. मौके पर पहुंची चांदीनगर थाना पुलिस ने युवक की तलाशी ली. मिले कागजों के अनुसार व्यक्ति बाबरपुर, दिल्ली का रहने वाला था. पुलिस ने घटना की जानकारी उसके परिजनों को दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details