बागपत: जिले में गुरुवार को तेज रफ्तार डंपर ने युवक को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं चालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब ग्रामीण शांत हुए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना जिले के दोघट कोतवाली क्षेत्र की है.
जिले के बेगमाबाद गढ़ी निवासी 21 वर्षीय शिवम के बड़े भाई टिंकू की शादी 25 नवंबर को हुई थी. शिवम अपने घर से बाइक से अपने मामा के घर गांव बंदपुर मिठाई देने जा रहा था. वह जैसे ही पुसार-बरनावा मार्ग पर पहुंचा, तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसे कुचल दिया और डंपर थोड़ी दूर जाकर खेत में पलट गया.
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा
बागपत जिले में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीणों की मांग थी कि ट्रक मालिक और चालक को गिरफ्तार किया जाए. मृतक के पिता नरेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.