उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपतः अज्ञात बदमाशों ने गला रेत कर की युवक की हत्या

उत्तर प्रदेश के बागपत में एक युवक की अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी. युवक दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे के पास बने अपने मकान में था. पुलिस ने मौका-ए-वारदात से एक धारदार हथियार और एक हथौड़ा बरामद किया है.

अज्ञात बदमाशों ने की युवक की गला रेंतकर हत्या.

By

Published : Sep 26, 2019, 10:43 PM IST

बागपतः जिले में आपराधिक वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. अपराधी बेखौफ होकर हत्या जैसी बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला कोतवाली बड़ौत इलाके का है. जहां दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे के पास एक पॉश कॉलोनी में अज्ञात बदमाशों ने युवक की धारदार हथियारों से गला काटकर हत्या कर दी. युवक का शव मकान के एक कमरे में पड़ा हुआ मिला. जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की तफ्तीश में जुटी है.

अज्ञात बदमाशों ने की युवक की गला रेंतकर हत्या.

पढ़ें-बागपत: फाइनेंसर से दिनदहाड़े एक लाख रुपये की लूट, विरोध करने पर मारी गोली

भाई के साथ आया था युवक

  • मामला कोतवाली बड़ौत इलाके का है.
  • जहां जिला मुजफ्फरनगर के भोंराकलां का रहने वाला युवक विक्रांत कल अपने भाई सचिन के साथ आया था.
  • उसका भाई सचिन अपनी बहन के यह बरवाला गांव चला गया.
  • लेकिन विक्रांत बड़ौत के दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे के पास शांतिकुंज कॉलोनी में अपने मकान पर आ गया.
  • सुबह उसका शव कमरे में खून से लथपथ मिला, जिसकी सूचना कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने पुलिस को दी.
  • सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को घटना स्थल से धारदार हथियार और एक हथौड़ा भी बारमद हुआ.
  • फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की तफ्तीश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details