बागपतः जिले में आपराधिक वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. अपराधी बेखौफ होकर हत्या जैसी बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला कोतवाली बड़ौत इलाके का है. जहां दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे के पास एक पॉश कॉलोनी में अज्ञात बदमाशों ने युवक की धारदार हथियारों से गला काटकर हत्या कर दी. युवक का शव मकान के एक कमरे में पड़ा हुआ मिला. जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की तफ्तीश में जुटी है.
बागपतः अज्ञात बदमाशों ने गला रेत कर की युवक की हत्या
उत्तर प्रदेश के बागपत में एक युवक की अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी. युवक दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे के पास बने अपने मकान में था. पुलिस ने मौका-ए-वारदात से एक धारदार हथियार और एक हथौड़ा बरामद किया है.
अज्ञात बदमाशों ने की युवक की गला रेंतकर हत्या.
पढ़ें-बागपत: फाइनेंसर से दिनदहाड़े एक लाख रुपये की लूट, विरोध करने पर मारी गोली
भाई के साथ आया था युवक
- मामला कोतवाली बड़ौत इलाके का है.
- जहां जिला मुजफ्फरनगर के भोंराकलां का रहने वाला युवक विक्रांत कल अपने भाई सचिन के साथ आया था.
- उसका भाई सचिन अपनी बहन के यह बरवाला गांव चला गया.
- लेकिन विक्रांत बड़ौत के दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे के पास शांतिकुंज कॉलोनी में अपने मकान पर आ गया.
- सुबह उसका शव कमरे में खून से लथपथ मिला, जिसकी सूचना कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने पुलिस को दी.
- सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को घटना स्थल से धारदार हथियार और एक हथौड़ा भी बारमद हुआ.
- फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की तफ्तीश में जुटी है.