बागपत:जिले में रविवार देर रात दिल्ली बस स्टैण्ड पर ढाबे के बाहर एक युवक ने अपने दोस्त को गोली मार दी. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
जानिए पूरा मामला
पुलिस के अनुसार रविवार की देर रात छपरौली थाना क्षेत्र के चांदनहेड़ी गांव का रहने वाला प्रवीण शहर में दिल्ली बस स्टैंड के पास स्थित एक ढाबे पर अपने दो दोस्तों के साथ खाना खाने आया था. इसी दौरान उसकी एक दोस्त के साथ कहासुनी हो गई, जिसके बाद तीनों ढाबे से बाहर आ गए, लेकिन झगड़ा शांत नहीं हुआ. उसके बाद एक युवक ने तमंचे से फायर झोंक दिया. गोली प्रवीण की कमर में लगी, इससे प्रवीण लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गया. वहां आसपास मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. गोली मारने के बाद हमलावर वहां से भाग निकला.
बागपत में युवक ने दोस्त को मारी गोली, हालात गंभीर - युवक ने दोस्त को मारी गोली
यूपी के बागपत जिले में मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने अपने दोस्त को गोली मार दी. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रवीण को शहर के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. उधर प्रवीण को गोली लगने की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. ढाबे में खाना खाते समय तीन युवकों में झगडा हो गया था, जिसके बाद खत्री गढ़ी के रहने वाले युवक ने प्रवीण को ढाबे से बाहर निकलते ही गोली मार दी. प्रवीण की कमर में गोली लगी है. तहरीर आने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. प्रवीण को चिंताजनक हालत में मेरठ रेफर कर दिया गया.