बागपत:बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
दरअसल, मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के मलकपुर गांव के पास का है. यहां पुलिस को सूचना मिली कि सड़क किनारे एक शव पड़ा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक युवक की पहचान ओमदत्त निवासी बदरखा गांव, थाना छपरौली के रूप में हुई.
मृतक के पास से उसकी बुलेट बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है. बताया जा रहा है कि मृतक युवक फाइनेंस का काम करता था. उसके ऊपर काफी लेनदारी बकाया थी. पुलिस रुपये के लेनदेन से जोड़कर हत्या की इस वारदात की जांच कर रही है.
बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के मलकपुर गांव के पास एक मृत युवक का शव मिला था. युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी. मृतक की पहचान ओमदत्त निवासी बदरखा गांव, थाना छपरौली के रूप में हुई. मृतक के पास से उसकी बुलेट बाइक भी बरामद हुई है. परिजनों से और सीसीटीवी से पता लगाया जा रहा है. जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा.
-अभिषेक सिंह, एसपी