बागपत:जिले के छपरौली थाना क्षेत्र में बुधवार की रात आपसी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. एसओ प्रदीप कुमार शर्मा, सीओ आलोक सिंह और एएसपी मनीष कुमार मिश्र ने देर रात ही घटनास्थल का जायजा लिया. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
मृतक के पिता ने एएसपी को दी घटना की जानकारी
छपरौली थाना क्षेत्र के गोल मार्केट में गुलाब उर्फ कोनी (22 वर्ष) पुत्र राजवीर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से भाग गए. फायरिंग की आवाज सुनकर लोग घटनास्थल पर पहुंचे. वहां युवक लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था. उसके सिर पर गोली मारी गई थी. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. एएसपी मनीष कुमार मिश्र से मृतक गुलाब के पिता राजबीर ने बताया कि उनका बेटा लगभग आठ बजे मोहल्ले के पास ही एक गोदाम के बाहर बैठा हुआ था. उसी समय वारदात को अंजाम दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
एएसपी मनीष मिश्र ने बताया कि पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है. परिजनों से बात की जा रही है. परिवार में आपसी रंजिश चली आ रही थी. परिजन आपसी रंजिश में हत्या किए जाने की बात कह रहे हैं. जांच के लिए दो टीमें लगायी गई हैं. जल्द घटना का खुलासा कर वैधानिक कार्रवाई कराई जाएगी.