बागपतःजनपद में गन्ना पहले तोलने को लेकर हुए विवाद में फायरिंग हो गई. इसमें एक युवक घायल हो गया. उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये है पूरा घटनाक्रम
मामला बड़ौत थाना क्षेत्र अंतर्गत खेड़ा हटाना गांव में बने गन्ना क्रय तौल केंद्र का है. यहां मंगलवार को गन्ना पहले तुलवाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी. इसमें अश्विनी नाम के एक युवक के पैर में गोली है, उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.