उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गन्ना तोलने के विवाद में युवक को गोली मारी, घायल - बागपत में अपराध

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में आपसी विवाद में तीन लोगों ने एक युवक पर गोली चला दी. युवक घायल हो गया.

बागपत
बागपत

By

Published : May 18, 2021, 8:51 PM IST

बागपतःजनपद में गन्ना पहले तोलने को लेकर हुए विवाद में फायरिंग हो गई. इसमें एक युवक घायल हो गया. उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये है पूरा घटनाक्रम
मामला बड़ौत थाना क्षेत्र अंतर्गत खेड़ा हटाना गांव में बने गन्ना क्रय तौल केंद्र का है. यहां मंगलवार को गन्ना पहले तुलवाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी. इसमें अश्विनी नाम के एक युवक के पैर में गोली है, उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ेंः सेल्‍स टैक्‍स अफसर सुसाइड केसः पुलिसिया कार्यशैली से आहत होकर की खुदकुशी !

पहले भी हुआ था विवाद
स्थानीय निवासी ने बताया कि सोमवार को भी गन्ना तौल केंद्र पर इनके बीच मारपीट हुई थी. तब गांव वालों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया था. मंगलवार को फिर झगड़ा हुआ है. वहीं, मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details