उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर महिला के साथ किया दुष्कर्म - molestation with woman after drinking intoxicating substance in cold drink

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक महिला के साथ कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया, जिसके बाद आरोपी पीड़ित महिला को नशे की हालत में सड़क के किनारे फेंक कर फरार हो गया.

महिला के साथ दुष्कर्म.

By

Published : Oct 13, 2019, 2:53 PM IST

बागपत: मामला जिले के कोतवाली बागपत इलाके का है. बागपत से मेरठ जा रही महिला को युवक ने लिफ्ट देकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फिर उसे नशे की हालत में हाईवे के पास फेंक कर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

नशीला पदार्थ पिलाकर महिला के साथ दुष्कर्म.

क्या है पूरा मामला
कोतवाली बागपत क्षेत्र निवासी एक लड़की की शादी कुछ साल पहले मेरठ में हुई थी. महिला पिछले कई दिनों से अपने मायके में आई हुई थी. महिला पांच अक्टूबर को बागपत से अपनी ससुराल मेरठ जा रही थी. तभी रास्ते में महिला को उसकी ससुराल में रहने वाले युवक दानिश ने लिफ्ट दी. महिला का आरोप है कि दानिश ने रास्ते में उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गया, जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने थाने में आरोपी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी युवक दानिश को सात अक्टूबर को गिरफ्तार लिया. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद बयान भी दर्ज कर लिया.

इसे भी पढे़ें- लखनऊ: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में बड़ा फैसला, बाबरी मस्जिद की जमीन किसी को नहीं देंगे

परिजनों का आरोप है कि पांच दिन बीत जाने के बाद भी थाना पुलिस आरोपी को जेल नहीं भेज रही है और उल्टा पीड़िता के परिजनों पर पुलिस जबरन समझौता करने का दबाव बनाते हुए धमकी दे रही है, जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने रविवार को थाना पुलिस के खिलाफ पंचायत की, जिसमें ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाने की बात कही है.

इसे भी पढे़ें- अयोध्या मामले में फैसला मुसलमानों के पक्ष में आएगा : मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

पीड़िता ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगी. मामला संज्ञान में आने के बाद एएसपी बागपत ने पूरे मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details