उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में युवक ने की अपने सगे भाई की हत्या - बागपत दोघट थाना क्षेत्र में जमीन विवाद

यूपी के बागपत में गुरुवार की देर रात एक छोटे भाई ने अपने बड़े की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक जमीन के बंटवारे को लेकर दो भाइयों में काफी दिनों से विवाद चल रहा था.

हत्या मामले में आरोपी भाई गिरफ्तार.
हत्या मामले में आरोपी भाई गिरफ्तार.

By

Published : Jun 18, 2021, 6:44 PM IST

बागपत: जिले में दोघट थाना क्षेत्र के टीकरी कस्बे में जमीन के बंटवारे को लेकर दो भाइयों में विवाद चल रहा था. गुरुवार की देर रात यह विवाद इतना बढ़ा कि दोनों भाई एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए. छोटे भाई देव कल्याण उर्फ लालू ने अपने बड़े भाई नरेश की गोली मारकर हत्या कर दी.

बड़े भाई के पहुंचते ही मौके से भागा आरोपी
जानकारी के मुताबिक नरेश ने पहले अपने भाई पर धारदार हथियार से हमला किया था. वहीं गोली की आवाज सुनकर बड़ा भाई महेश घर में ऊपर बने कमरे में पहुंचा, तो वहां नरेश जमीन पर लहूलुहान हालत में पड़ा था. आरोपी अपने बड़े भाई के पहुंचते ही मौके पर भाग गया.

घर में मचा कोहराम
देव कल्याण और नरेश के बीच मां के हिस्से की जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद में देव कल्याण ने नरेश की हत्या कर दी. मुकेश कुमार की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है.

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना दोघट क्षेत्र के टिकरी गांव की घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: दुनियाभर में कोरोना से मौत के मामले 4 मिलियन के पार : रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details