बागपत:जिले में एक युवक को आईजीआरएस पोर्टल पर एक पेट्रोल पंप की शिकायत करना महंगा पड़ गया. पेट्रोल पंप मालिक और उसके गुर्गों ने युवक को बंधक बनाकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट दिया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं पीड़ित युवक ने मामले में थाना पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.
पेट्रोल पंप की शिकायत करना युवक को पड़ा महंगा
- मामला कोतवाली बागपत क्षेत्र का है.
- जहां दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर गौरीपुर गांव के पास जॉली फाइलिंग स्टेशन के नाम से पेट्रोल पंप है.
- जहां पर तीन दिन पूर्व कस्बा बडौत के एक ग्राहक चिराग जैन ने आईजीआरएस पोर्टल पर पेट्रोल पंप पर हवा की सुविधा नहीं होने की शिकायत की थी.
- इसके चलते ही पेट्रोल पंप के मालिक मनीष जैन ने युवक को बहाने से बुलाया और उसे ऑफिस में बन्द कर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा.
- इसके बाद पीड़ित युवक कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पहुंचा, लेकिन पुलिस ने युवक की तहरीर पर कोई भी कर्रवाई नहीं की.