बागपत: दोघट थाना क्षेत्र में एक युवक की दबंगों द्वारा की गई बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवक की थाने से लेकर भाकियू की पंचायत तक जमकर पिटाई की गई. ये पंचायत भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के भांजे राजेंद्र चौधरी के घर चल थी. पिटाई से युवक बेहोश हो गया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
दरअसल, मामला दो दिन पूर्व का है. दोघट थाना क्षेत्र के पुसार गांव का रहने वाला युवक सक्षम शर्मा कार से अपने भाई के साथ जा रहा था, तभी कुछ युवकों ने उससे अभद्रता की और फिर पिटाई शुरू कर दी. वो जान बचाकर कार लेकर दोघट थाने पहुंचा. आरोप है कि सक्षम की दबंगों ने थाने के अंदर भी पिटाई की. दबंग यहीं नहीं रुके, इसके बाद युवक को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के भांजे राजेंद्र चौधरी के घर चल रही पंचायत में लाकर पीटा गया. दबंगों द्वारा की गई पिटाई से युवक बेहोश हो गया. युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.