बागपत: देश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. वैज्ञानिक भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए वैक्सीन बनाने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं बागपत के लोगों ने कोरोना से निपटने के लिए यज्ञ और हवन कर रहे हैं. इसके लिए लोगों ने ट्रैक्टर पर यज्ञशाला तैयार की है. क्षेत्र की हर गली और मोहल्ले में मंत्र उच्चारण के साथ हवन से शुद्धि की जा रही है. जनपद के चौगामा क्षेत्र दोघट इलाके के ग्रामीणों ने कोरोना को खत्म करने के लिए पुरानी संस्कृति अपनाते हुए हवन अभियान शुरू किया है.
ग्रामीण सुबह के वक्त ट्रैक्टर ट्रॉली में यज्ञशाला बनाकर लाउडस्पीकर के साथ गली-गली मंत्रो उच्चारण के साथ हवन कर रहे हैं. वातावरण को शुद्ध करने के लिए देसी घी और सामग्री की आहुतियां डाली जा रही हैं. लोगों का मानना है की हवन से वातावरण शुद्ध हो जाता है और साथ ही लोगों का कहना हवन करके कोरोना से बचाव की प्रार्थना की जा रही है. वहीं ग्रामीण भी इस हवन के लिए बनाई गई यज्ञशाला का जमकर समर्थन कर रहे हैं और इस कोरोना विरोधी हवन के भागीदार बन रहे हैं.