बागपत: छपरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक राज्यस्तरीय पहलवान की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. हत्या पैसों के लेने-देन को लेकर बताई जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है.
बदरखा गांव में शनिवार रात युवक की गांव के बीच में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोग बाहर निकले तो युवक का शव बाइक पर पड़ा मिला. लोगों ने शव की पहचान गांव के ही संदीप बंजारा पुत्र महेंद्र के रूप में की. सूचना पर संदीप के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और शव को छपरौली-ककौर रोड पर रख कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया.
संदीप ने कई साल पहले छपरौली के व्यायामशाला अखाड़े पर प्रशिक्षण लिया था और मेरठ के किला परीक्षतगढ़ में उसने राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था. उसके बाद उसने कुश्ती छोड़ दी थी. संदीप की मां ओमवती ने मुकदमा लिखाया कि उसका बेटा संदीप बंजारा गांव के ही काला उर्फ अनिल के साथ दिल्ली में पार्टनरशिप में काम करता था. कुछ दिन पहले दोनों ने काम करना बंद कर दिया था. काला के संदीप पर 20 हजार रुपये बकाया थे. चार दिन पहले काला उसके घर आया और उसे धमकी देते हुए कहा कि या तो अपने बेटे से उसके 20 हजार रुपये दिलवा दे, नहीं तो वह उसके बेटे की हत्या कर देगा.
आरोप है कि धमकी देने के बाद काला घर से चला गया और रात के समय उसके बेटे संदीप को फोन कर बुलाया. काला ने गांव में ही कुछ लोगों के साथ मिलकर बाइक सवार उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. हिरासत में लिए गए आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी है. एसपी नीरज कुमार जादौन ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बताया कि घटना का जल्द राजफाश किया जाएगा.
लेन-देन में हुआ विवाद, पहलवान की गोली मारकर हत्या - wrestler murder
बागपत जिले के छपरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक राज्यस्तरीय पहलवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है. एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
पहलवान की गोली मारकर हत्या