उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिलाओं के हितों की रक्षा करता है महिला आयोग: राखी त्यागी - womens commission meeting held in sonebhadra

उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य राखी त्यागी ने बुधवार को बागपत जिले के विकास भवन में बैठक की. बैठक के दौरान राखी त्यागी ने तमाम महिलाओं की समस्याओं को सुना और निराकरण किया.

महिला आयोग की सदस्य राखी त्यागी ने विकास भवन में की बैठक

By

Published : Sep 5, 2019, 5:11 AM IST

बागपत: उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य राखी त्यागी बुधवार को जिले के विकास भवन पहुंची. विकास भवन के सभागार में हर महीने की तरह उन्होंने महिलाओं की समस्यायें सुनी और उसका निराकरण किया.

महिला आयोग की सदस्य रेखा त्यागी से बातचीत.

इसे भी पढ़ें :- बागपत: जिम के संचालक और उसके रिश्तेदार पर जानलेवा हमला, मारी गोली

राखी त्यागी ने कहा

महिलाओं की समस्याओं में कमी आने के चलते आज मात्र 5 महिलायें ही अपनी समस्यायें लेकर आईं हैं. जिनमें दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया है. महिला आयोग महिलाओं को मजबूत करता है, समय-समय पर तमाम जिले में पहुंचकर महिलाओं के हितों की रक्षा करता है.

नहीं सहा जायेगा महिलाओं का शोषण

महिलाओं का शोषण किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं होगा. जिस भी थाना क्षेत्र में अपराध होगा उस थाने की पुलिस ही जिम्मेदारी है कि मामले को गम्भीरता से लेकर कठोर कार्रवाई की जाए. अगर कार्रवाई में लापरवाही हुई तो सम्बंधित थाना ही जिम्मेदार होगा.

वहीं रमाला थाना क्षेत्र के ककड़ीपुर गांव में मासूम बच्ची के साथ हुई घटना का संज्ञान लेते हुए कहा है कि जिसकी भी लापरवाही होगी कार्रवाई की जाएगी.







ABOUT THE AUTHOR

...view details