उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आपसी रंजिश में महिला को मारी गोली, हालत गंभीर - बागपत पुलिस

बागपत जिले के छपरौली थाना क्षेत्र के हलालपुर गांव में पुरानी रंजिश में एक युवक ने महिला को गोली मार दी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

आपसी रंजिश में महिला को मारी गोली.
आपसी रंजिश में महिला को मारी गोली.

By

Published : Jan 20, 2021, 4:33 PM IST

बागपत: छपरौली थाना क्षेत्र के हलालपुर गांव में पुरानी रंजिश में एक युवक ने महिला को गोली मार दी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं वारदात के बाद महिला के परिजनों ने आरोपी से पिस्टल और मोबाइल फोन छीन लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, छपरौली थाना क्षेत्र के हलालपुर गांव में एक युवक नशे की हालत में पिस्टल लेकर लोकेंद्र के घर पर पहुंचा और उससे गाली-गलौज करने लगा. लोकेंद्र की पत्नी मनोज देवी ने जब आरोपी को गाली देने से रोका तो आरोपी ने महिला पर पिस्टल से फायर कर दिया, जिससे मनोज देवी के सिर में गोली लग गई और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ीं.

आरोपी जब पिस्टल में दूसरी गोली लोड करने लगा तो शोर सुनकर मौके पर आए महिला के परिजनों ने उसे दबोच लिया और पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा और दो मोबाइल फोन भी छीन लिए. इसी दौरान आरोपी किसी तरह लोगों से खुद को छुड़ाकर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिस्टल आदि सामान अपने कब्जे में ले लिया और महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा. पुलिस का कहना है कि आरोपी सतेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है.

छपरौली क्षेत्र के हलालपुर गांव में दो पड़ोसियों में झगड़ा हुआ था, जिसमें एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने गोली चलाई है. मनोज देवी नाम की महिला घायल हुई है. आरोपी का नाम सतेंद्र बताया जा रहा है. दोनों पक्षों की आपस में कोई पुरानी रंजिश थी. पांच दिन पहले भी दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था.
-आलोक सिंह, सीओ बड़ौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details