उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत में महिला की हत्या, परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर शव रखकर किया हंगामा - महिला की हत्या कर शव जंगल में फेंका

यूपी के बागपत जिले में 10 दिन पूर्व लापता महिला का शव नहर से बरामद होने पर गुस्साए परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर शव रखकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि मामले में इंस्पेक्टर ने शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की और उन्हें गुमराह किया गया.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर शव रखकर हंगामा करते परिजन.

By

Published : Sep 27, 2019, 10:26 AM IST

बागपत: बीते 16 सितंबर को जिले के बिनौली थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव की महिला ससुराल जाते वक्त लापता हो गई थी. लापता महिला का शव नहर से बरामद कर लिया गया है. गुस्साए परिजनों ने शव को पुलिस स्टेशन के बाहर रखकर जमकर हंगामा किया. परिजनों की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाए.

मामले के बारे में जानकारी देते सीओ ओमपाल सिंह.

हत्या कर जंगल में फेंका शव
मामला जिले के बिनौली थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव का है. गांव निवासी जिलेदीन ने अपनी पुत्री आसिफा की शादी 5 वर्ष पूर्व मुजफ्फनगर के कशेरवा निवासी आबिद के साथ की थी. आसिफा अपने मायके आई हुई थी.16 सितम्बर को उसका पति अपने तीन साथियों के साथ कार लेकर गांव पहुंचा और उसे जबरन अपने साथ ले गया था. इसके बाद उसकी हत्या कर गाजियाबाद के टीला मोड के पास शव को जंगल में शव को जला दिया.

इसे भी पढ़ें- हमीरपुर: उपचुनाव के लिए मतगणना जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पुलिस पर लगाया आरोप
परिजनों के मुताबिक पुलिस ने दबाव के बाद भी आरोपी को मामूली धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया जबकि आरोपी ने पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया है. परिजनों का कहना है पुलिस ने शव को गंग नहर में फेंकने की बात कही लेकिन गाजियाबाद पुलिस को दो दिन पूर्व जला शव मिला. जिसके विरोध में गुस्साए लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर शव को रखकर हंगामा किया. उन्होनें आरोपी के खिलाफ हत्या में मुकदमा दर्ज करने और इंस्पेक्टर बिनौली को सस्पेंड किए जाने की मांग की.

बीते दिनों जिले में एक महिला की हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. महिला का हत्यारा उसका ही पति है जिसने हत्या के अपराध को कबूल कर लिया है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
-ओमपाल सिंह, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details