उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: हत्या का खुलासा न होने पर मृतक के परिजनों ने सीएम योगी के सामने किया हंगामा - हैवेल्स शोरूम के सेल्समेन की हत्या

यूपी के बागपत जिले में युवक की हत्या का गलत खुलासा करने का आरोप लगाते हुए युवक की मां और बहन ने सीएम योगी की सभा में जमकर हंगामा किया. उन्होंने मामले का सही खुलासा करने की मांग की.

बागपत में सीएम की सभा में महिला ने किया हंगामा.

By

Published : Nov 5, 2019, 10:13 AM IST

मेरठ:6 महीने पहले हुई हैवेल्स शोरूम के सेल्समेन की हत्या की वारदात का सही तरीके से खुलासा न होने से गुस्साईं युवक की मां और बहन ने मुख्यमंत्री की सभा में पहुंचकर जमकर हंगामा किया. इसके चलते हंगामा कर रही महिलाओं के साथ महिला पुलिसकर्मियों ने मारपीट की.

सीएम की सभा में महिला ने किया हंगामा.

वहीं हंगामा होते देख मुख्यमंत्री ने गन्ना मंत्री को महिला के पास भेजा, जिसके बाद गन्ना मंत्री ने महिलाओं को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया. फिलहाल एडीजी ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

मामला कोतवाली बडौत इलाके का है, जहां 30 अप्रैल की रात को हैवेल्स इलेक्ट्रॉनिक्स शो रूम में बेखौफ बदमाशों ने सेल्समेन विक्रम की हत्या कर दी, जिससे गुस्साए मृतक विक्रम के परिजनों ने दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर हंगामा करते हुए जाम भी लगा दिया था. परिजनों ने शोरूम के मालिक पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने कुछ बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

ये भी पढ़ें: बागपत: घर में खून से लथपथ मिला अधेड़ का शव, इलाके में सनसनी

पुलिस की कार्रवाई से गुस्साए मृतक विक्रम के परिजनों ने पुलिस पर गलत खुलासा करने का आरोप लगाया और आला अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की. वहीं सोमवार को भी मृतक के परिजन रमाला में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचे और उन्होंने हत्या का गलत खुलासा होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.

परिजनों ने मामले की सही खुलासा करने की मांग की. फिलहाल एडीजी प्रश्न कुमार ने पूरे मामले की गम्भीरता को देखते हुए जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details