हरिद्वारःधर्मनगरी हरिद्वार में एक महिला ने अपने पति और उसके दोस्तों की ओर से रेप मामले में पुलिस पर कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं पीड़िता ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रोते-रोते अपनी आपबीती सुनाई. साथ ही पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार करने और उसे इंसाफ दिलाने की मांग की है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के बड़ौत के रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि 14 जनवरी 2022 को उसके साथ उसके पति ने अपने दो दोस्त मनदीप खत्री व सचिन चौहान से हरिद्वार के एक होटल में रेप करवाया. साथ ही उसकी अश्लील वीडियो और फोटो भी बनाई. पीड़िता का कहना है कि उसका पति उसे तलाक चाहता है, लेकिन वो तलाक नहीं दे रही है. जिसके लिए उसके पति ने उसे चरित्रहीन साबित करने के लिए इस तरह का कार्य किया. अब वो ये धमकी भी दे रहा है कि वो उसकी बेटी के साथ भी इसी तरह का कार्य करेगा.
महिला ने अपने साथ हुई घटना को लेकर हरिद्वार कोतवाली में 26 जनवरी को शिकायत दर्ज की, लेकिन पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद महिला की ओर से एसएसपी को शिकायत पत्र भेजा गया, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो महिला ने कोर्ट के माध्यम से सीआरपीसी 156, 3 में 6 मार्च को मुकदमा हरिद्वार कोतवाली में दर्ज कराया. अभी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई.
ये भी पढ़ेंःघर से नाराज होकर गई नाबालिग लड़की के साथ हरिद्वार में हुआ रेप, पुलिस ने दिल्ली से किया बरामद
बता दें कि पीड़ित महिला के मुताबिक उसकी शादी 19 जून 2008 को हुई थी. उसकी एक बेटी है, लेकिन पति अब उससे तलाक चाहता है. इसी को लेकर समझौते की बात कहते हुए महिला को 14 जनवरी को हरिद्वार के एक होटल में बुलाया गया. जहां पर महिला का आरोप है कि उसके पति और उसके दोस्तों ने उसके साथ बलात्कार किया (Woman accuses her husband of raping) और उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई. तलाक ना देने पर उसकी बेटी के साथ भी इसी तरह का कार्य करने की धमकी दी थी.
ये भी पढ़ेंःशादीशुदा साली से शादी के लिए पत्नी को किया प्रताड़ित, रात भर बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह (Haridwar SP City Swatantra Kumar Singh) का कहना है कि महिला की ओर से न्यायालय से मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें उसने अपने पति और उसके दोस्तों पर आरोप लगाए थे. उसमें जांच चल रही है. जो भी साक्ष्य मिलेंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. एसपी सिटी का कहना है कि महिला अपने पति के साथ यहां आई थी और होटल में रुकी थी. वहां से सबूत जुटाए गए हैं. महिला से भी सबूत मांग रहे हैं. महिला की ओर से दिए सबूत के आधार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.