बागपत : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी बेइमानों और झूठों की पार्टी है. इसकी सरकार से आम आदमी त्रस्त हो चुका है. किसान तीन काले कानूनों को लेकर सड़कों पर आंदोलन कर रहा है, सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही. इन कानूनों का प्रगतिशील समाजवादी पार्टी विरोध करती है. समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले, 'हम एलाइंस करने को तैयार हैं'.
बीजेपी बेईमानो ओर झूठो की सरकार : शिवपाल ये भी पढ़ें :देश में किसानों की हालत बहुत खराबः सत्यपाल मलिक
किसान, नौजवान और मुसलमान परेशान
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव रविवार को बागपत में आयोजित एक विशाल दंगल में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. यहां उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पूरे देश का किसान, नौजवान और मुसलमान परेशान है. जितने भी इन्होंने वादे किए थे, सब खोखले निकले. महंगाई चरम पर है. पेट्रोल-डीजल, एलपीजी गैस, दवाईयां और बिजली के बढ़े बिल से लोग परेशान हैं. नए कानून में एमएसपी का कही कोई जिक्र नहीं है. कहा कि ये कानून केवल बड़े उद्योगपतियों के लिए है. रेल, बीमा कंपनी, एयरपोर्ट सबका सरकार निजीकरण कर पुंजिपतियों को दे चुकी है.