उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: निर्माणधीन दिल्ली यमनोत्री हाईवे पर जलभराव - निर्माणधीन दिल्ली यमनोत्री हाइवे

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में निर्माणाधीन दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर बारिश के कारण जलभराव हो गया. इससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

निर्माणधीन दिल्ली यमनोत्री हाइवे हुआ जल मग्न
निर्माणधीन दिल्ली यमनोत्री हाइवे हुआ जल मग्न

By

Published : Jul 7, 2020, 3:15 PM IST

बागपत:जिलेमें निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 709 बी पर भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया. दिल्ली यमनोत्री नेशनल हाइवे पर पिछले दो दिनों से कई फ़ीट का जलभराव है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. निर्माणाधीन हाईवे के नालों से जल निकासी न होने के कारण सिसाना गांव की जनता परेशान हो गयी है.

स्थानीय किसान ने बताया कि वो लोग अधिकारियों और हाईवे कर्मचारियों से इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. अधिकारियों की अनदेखी और हाईवे कर्मचारियों की लापरवाही के चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

दरअसल पिछले दो दिन पहले जनपद में काफी बारिश हुई थी. इसके बाद से ही हाईवे का पांच सौ मीटर से ज्यादा हिस्सा पानी में डूबा हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवे का निर्माण कुछ दिन पहले ही हुआ है. लेकिन हाईवे कर्मचारियों ने पानी के निकलने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की और इस वजह से स्थानीय लोगों और यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details