उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: एनजीटी के आदेशों का हो रहा उल्लंघन, खुले में रखी गई हाईवे निर्माण सामग्री

यूपी का बागपत जिला प्रदूषण के मामले में टॉप लिस्ट में शामिल है. फिर भी जिले में एनजीटी के दिए गए आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. दिल्ली यमुनोत्री हाईवे का चौड़ीकरण किया जा रहा है, जिसके निर्माण सामग्रियों को खुले में रखा गया है. उनको ढकने की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है.

एनजीटी के आदेशों का हो रहा उल्लंघन.

By

Published : Nov 16, 2019, 4:35 AM IST

बागपत: प्रदूषण के मामले में बागपत जिला टॉप लिस्ट में शामिल है. यूपी का सबसे अधिक प्रदूषित शहर होने के चलते एनजीटी के आदेश के बाद प्रदूषण फैलाने वाली कंपनियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. पराली जलाने पर भी प्रदेश सरकार ने रोक लगा दी है. फिर भी एनजीटी के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

एनजीटी के आदेशों का हो रहा उल्लंघन.


एनजीटी के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां

  • दिल्ली एनसीआर बढ़ते वायु प्रदूषण से जूझ रहा है.
  • बागपत जिला भी वायु प्रदूषण से जूझ रहा है.
  • राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा दिल्ली यमुनोत्री हाईवे (संख्या 709b) पर खेकड़ा से शामली तक सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है.
  • दिल्ली यमुनोत्री हाईवे का नाम बदलकर अब दिल्ली सहारनपुर हाईवे कर दिया गया है.
  • सड़क निर्माण के दौरान एनजीटी द्वारा जगह-जगह पर दिए निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है.
  • विभिन्न स्थानों पर निर्माण सामग्रियों को खुले में रखा गया है.
  • उनको ढकने की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे वायु प्रदूषण बना हुआ है.
  • इस कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें:- हरदोई: खुलेआम उड़ाई जा रही एनजीटी के नियमों की धज्जियां, सड़कों पर जलाया जा रहा कूड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details