उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: पशु वध को लेकर भड़के ग्रामीणों ने लगाया जाम - bagpat latest news

बागपत में प्रतिबंधित पशु वध को लेकर गुस्साए हिंदू संगठन के सदस्यों व ग्रामीणों ने एनएच 709B के पास जाम लगाकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर हाईवे जाम मुक्त कराया.

लोगों को समझाती पुलिस.
लोगों को समझाती पुलिस.

By

Published : Aug 10, 2020, 12:15 PM IST

बागपत: जनपद में सोमवार को प्रतिबंधित पशु के वध को लेकर गुस्साए हिंदू संगठन के सदस्यों व ग्रामीणों ने हंगामा कर एनएच 709B पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की. जाम की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने गुस्साए ग्रामीणों को समझाया और कार्रवाई का भरोसा दिया. उसके बाद जाम खुल सका.

थाना खेकड़ा इलाके के दिल्ली यमुनोत्री हाइवे स्थित हसनपुर मसूरी गांव में सुबह के वक्त ग्रामीणों ने प्रतिबंधित पशुओं का अवशेष लेकर जा रही एक गाड़ी को घेर लिया. इसके बाद पशु तस्कर मौके से चकमा देकर फरार हो गए, लेकिन गाड़ी को ग्रामीणों ने अपने कब्जे में ले लिया और पुलिस को सूचना दी. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की और प्रतिबंधित पशुओं का वध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के लोग भी मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों के साथ मिलकर दिल्ली यमुनोत्री हाईवे एनएच 709B को पूरी तरीके से जाम कर दिया.

जाम की सूचना लगते ही पुलिस अधिकारी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने काफी देर तक लोगों को समझाने का प्रयास किया. इसके बाद हाइवे को जाम मुक्त कराया गया. खेकड़ा सीओ दिलीप सिंह ने बताया कि जाम को खुलवा दिया गया है. मौजूदा लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. साथ ही अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details