बागपत: जिले केबिनोली थाना क्षेत्र के रंछाड गांव में सोमवार को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए टीकाकरण कैंप में एक युवक की पुलिसकर्मियों से हाथापाई हो गई थी. जिसके बाद उसके घर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जमकर बवाल काटा. आरोप है कि देर शाम पुलिसकर्मियों ने युवक अक्षय के घर पर तोड़फोड़ करते हुए महिलाओं के साथ अभद्रता की, उनके फोन छीन लिए. पहले पिटाई और घर पर की गई तोड़फोड़ और घर की महिलाओं से अभद्रता से आहत होकर युवक अक्षय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस के खिलाफ हंगामा करने लगे. ग्रामीणों ने आधी रात बीत जाने के बाद भी पुलिस वालों को शव उठाने नहीं दिया था. बता दें कि अक्षय के पिता श्रीनिवास राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खंड संचालक हैं.
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को गांव रंछाड़ में टीकाकरण कैंप लगाया था. दोपहर को अक्षय अपनी मां मधु को टीका लगवाने पहुंचा था, उसने उनकी की उम्र का हवाला देते हुए पहले टीका लगवाने को कहा. जिसपर उसकी एक अन्य युवक से बहस हो गई. दोनों की बहस के दौरान लाइन में लगने को लेकर अक्षय की वहां मौजूद पुलिस कर्मियों से भी कहासुनी हो गई. इस दौरान एक पुलिस कर्मी ने अक्षय को तमाचा मार दिया. इसके बाद दोनों में हाथापाई हो गई. इस घटना के बाद पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस वालों ने कुर्सियां और गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और ट्रैक्टर में भी तोड़फोड़ की.इस सबसे आहत होकर अक्षय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.