बागपत : जिले में बूथ बदलवाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. शुक्रवार को ग्राम पंचायत सचिव सीडीओ कार्यालय पर जाकर धरने पर बैठ गए. सभी ने एसडीएम और कानूनगो के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. धरने पर बैठे ग्राम पंचायत सचिवों ने एसडीएम और कानूनगो पर बैठक में अभद्र व्यवहार करने और फर्जी तरीके से बूथ बदलवाने का आरोप लगाया.
गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराने का आरोप
पंचायत सचिव ने आरोप लगाया कि बूथ नहीं बदला तो उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में फर्जी तरीके से केस दर्ज करा दिया गया. जब पुलिस ने उनके घर पर दबिश दी तो सदमे में पंचायत सचिव की सास ने दम तोड़ा दिया. धरने पर बैठे सचिवों ने एसडीएम और कानूनगो पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की हैं. धरने पर बैठे सभी सचिवों ने चेतावनी दी हैं कि यदि इन दोनों पर जल्द ही कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो वो कार्य का बहिष्कार करेंगे.