बागपत : जनपद में सीएमओ बागपत के स्टेनो का एक अस्पताल संचालक से रिश्वत लेने का वीडियो और ऑडियो वॉयरल (Bribery video and audio viral) हो गया. इस मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम ने जांच के लिए एक तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी है. टीम को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.
मामला बागपत स्वास्थ्य विभाग (Baghpat Health Department) से जुड़ा है जहां सीएमओ के स्टेनो सुरेश कुमार का सोशल मीडिया पर रिश्वतखोरी का वीडियो और ऑडियो वायरल हुआ था. इसमें एक निजी अस्पताल के संचालक से रिश्वत लेते हुए स्टेनो सुरेश कुमार दिखाई दे रहे हैं. फोन पर भी बात कर रहे हैं.
वहीं, वीडियो वॉयरल होने के बाद डीएम बागपत ने मामले की सीडीओ रनजीत सिंह, जिला होम्योपैथी अधिकारी अजय कुमार (District Homeopathy Officer Ajay Kumar) व एसडीएम अनुभव सिंह (SDM Anubhav Singh) को जांच सौंपी है. मामले की जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं.