बागपत: पुलिस की सख्ती के बावजूद भी जिले में हर्ष फायरिंग के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन अवैध हथियारों से हर्ष फायरिंग कर दहशत फैलाने के वीडियो वायरल हो रहे हैं. सोमवार को एक बार फिर तमंचे से फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद जिले में हड़कम्प मचा हुआ है.
वायरल वीडियो में 4 युवक शराब के नशे में धुत होकर तमंचे से फायरिंग करते हुए दिख रहे हैं. वहीं वायरल वीडियो छपरौली थाना इलाके के राठौड़ा में स्थित एक फार्म हाउस का बताया जा रहा है. फिलहाल एएसपी बागपत ने वीडियो की जांच कर पुलिस को कार्रवाई करने के सख्त आदेश दिए हैं.