उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत में युवकों का हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल - बागपत में हर्ष फायरिंग के मामले

यूपी के बागपत में युवक फायरिंग कर प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं. वहीं फायरिंग का एक वीडियो बड़ी ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नशे में धुत कुछ युवक साथ खड़े होकर तमंचे से फायरिंग करते नजर आ रहे हैं.

बागपत में युवकों का हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल.

By

Published : Nov 11, 2019, 5:07 PM IST

बागपत: पुलिस की सख्ती के बावजूद भी जिले में हर्ष फायरिंग के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन अवैध हथियारों से हर्ष फायरिंग कर दहशत फैलाने के वीडियो वायरल हो रहे हैं. सोमवार को एक बार फिर तमंचे से फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद जिले में हड़कम्प मचा हुआ है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी.

वायरल वीडियो में 4 युवक शराब के नशे में धुत होकर तमंचे से फायरिंग करते हुए दिख रहे हैं. वहीं वायरल वीडियो छपरौली थाना इलाके के राठौड़ा में स्थित एक फार्म हाउस का बताया जा रहा है. फिलहाल एएसपी बागपत ने वीडियो की जांच कर पुलिस को कार्रवाई करने के सख्त आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: ...यहां हुआ था लव-कुश का जन्म

बता दें कि बागपत पुलिस फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद समय-समय पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज चुकी है. दो दिन पहले ही पुलिस ने बिनोली थाना क्षेत्र के सिरसली गांव के एक युवक को फायरिंग करने के मामले में जेल भेजा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details