बागपत:जनपद में महिलाओं के साथ मारपीट का वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ महिलाएं आपस में जमकर मारपीट कर रही हैं. मारपीट का कारण पुश्तैनी जमीन का विवाद बताया जा रहा है. मारपीट की इस घटना में 6 महिलाओं के घायल होने की बात सामने आई है.
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सूरजपुर महनवा गांव का है, जहां पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करने को लेकर संघर्ष हुआ है. पीड़ित परिवार ने पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद दोनों पक्षों की घायल महिलाओं का जिला अस्पतला में उपचार कराया गया.
दोनों पक्षों का लंबे समय से जमीन को लेकर आपसी विवाद चल रहा था. एक पक्ष ने उस जमीन पर स्टे लिया हुआ था, लेकिन दूसरे पक्ष ने जमीन पर जबरन मिट्टी डालना चालू कर दिया. इसके बाद विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दे दी है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.