बागपत:थाना चांदीनगर मेंतांत्रिकों द्वारा एक परिवार से 22 लाख रुपये की ठगी और महिला के साथ दुष्कर्म करने के मामले की पैरवी करना बीजेपी के पूर्व जिला संयोजक को भारी पड़ गया है. जहां मामले की पैरवी करने पर विशेष सम्प्रदाय के लोगों ने तमंचे के बल पर उन पर हमला कर दिया. इतना ही नहीं हमले का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हमला करने वालों को तमंचे के साथ पकड़ लिया. पुलिस ने दोनों पक्ष के 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
यहां जानिए क्या है पूरा मामला-
पूरा मामला थाना चांदीनगर क्षेत्र का है, जहां गौना गांव में रहने वाले बीजेपी के पूर्व जिला संयोजक विकल शर्मा ने बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में तांत्रिक द्वारा एक महिला के साथ दुष्कर्म करने और परिवार से 22 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पैरवी की थी. इसके चलते पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इससे गुस्साए तांत्रिक के गांव गौना में रहने वाले रिश्तेदार बीजेपी के पूर्व जिला संयोजक विकल शर्मा से रंजिश रखने लगे थे.