उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान नेताओं का भड़काऊ भाषण वायरल - baghpat kisan leaders

यूपी के बागपत में किसान नेताओं का भड़काऊ भाषण वायरल हो रहा है. नेता धरने के दौरान माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं.

भड़काऊ भाषण वायरल.
भड़काऊ भाषण वायरल.

By

Published : Jan 20, 2021, 6:06 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 6:30 PM IST

बागपत:दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर पिछले कई दिनों से किसानों का धरना जारी है. किसान कृषि कानूनों की वापसी की मांग पर अड़े हुए हैं, लेकिन कुछ किसान नेता धरने में भड़काऊ भाषण देकर आंदोलन के माहौल को खराब करने के प्रयास में जुटे हैं. किसान नेताओं के भड़काऊ ऑडियो ओर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैंं.

भड़काऊ भाषण वायरल.

वायरल वीडियो में भड़काऊ भाषण

आरएलडी नेता विनोद सिंह खेड़ा का ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि पेट्रोल पंप से डीजल भरवा लो और खेतों में स्प्रे करने वाली मशीनों में भी तेल भरके एक-एक मशीन ट्रैक्टर-ट्रॉली में रख लो. उन्होंने कहा कि जिस तरह मशीनों से खेतों में दवाओं का छिड़काव होता है, वैसे हम उससे डीजल का फव्वारा भी करना जानते हैं.

वहीं दूसरी वायरल वीडियो में भाकियू नेता हरेंद्र दांगी ने कहा है कि अब हरेक ट्रैक्टर ट्रॉली में लाठी, हथौड़े, लोहे की जंजीर और कटर आदि सामान रख लो. अब हम देखेंगे कि हमे दिल्ली जाने से कौन रोकेगा ? दिल्ली तो हमारी है.

Last Updated : Jan 20, 2021, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details