बागपत: जनपद में बीते दस सितंबर को शराब कांड में 6 लोगों की मौत के बाद अब नया मोड़ आ गया है. शोसल मीडिया पर चांदीनगर पुलिस के तीन वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं. वीडियो वायरल करने वाला व्यक्ति पेशे से अधिवक्ता है. अधिवक्ता सुनील कुमार खेला गांव का रहने वाला है. पुलिस की करतूत के वीडियो वायरल करने के बाद उसने अपनी बात भी शोसल मीडिया पर रखी है. इसमें अधिवक्ता अपने साथ हुई मारपीट को भी बयां कर रहा है.
बागपत में शराब से मौत का मामला: चांदीनगर पुलिस के वीडियो हुए वायरल
यूपी के बागपत जिले में शराब पीने से 6 लोगों की मौत के मामले में कुछ वीडियो वायरल हुए हैं. इन वीडियो में सिपाही चांदीनगर थाने के मालखाने से शराब लेकर गाड़ी में रखते हुए नजर आ रहे हैं. इन वीडियो को एक अधिवक्ता सुनील कुमार ने वायरल किया है. अधिवक्ता का कहना है कि ये वीडियो उसे थाने के ही किसी कर्मचारी ने दिए थे.
वायरल वीडियो में सिपाही थाने के मालखाने से शराब लेकर गाड़ी में रखते हुए नजर आ रहा है और गाड़ी के आसपास कुछ लोग भी इधर-उधर खड़े हुए नजर आ रहे हैं. पीड़ित अधिवक्ता की मानें तो थाने के किसी कर्मचारी ने ही अधिवक्ता को 8 वीडियो दिए थे. उन्हें एसपी बागपत को देने की बात कही गई थी, लेकिन पुलिस ने अधिवक्ता को कल उठा लिया और उसके साथ मारपीट की गई. इसके बाद उसका मोबाइल छीनकर उसमें से वीडियो भी डिलीट किए गए, लेकिन कुछ वीडियो मोबाइल फोन में बच गए जो उसने वायरल किए हैं.