बागपत: जिले में आए दिन लाइव फायरिंग के वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक के बाद एक अलग-अलग जगहों से सामने आ रही घटनाओं को रोकने में बागपत पुलिस नाकाम साबित हो रही है. जिले में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक अवैध देशी तमंचे से फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है.
फायरिंग का वीडियो वायरल
बागपत में एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में घर के बाहर कुछ युवक तमंचे से हवा में फायरिंग कर गली में दहशत फैला रहे हैं. इतना ही नहीं खुलेआम हो रही इस लाइव फायरिंग का वीडियो युवक का कोई दोस्त मोबाइल में कैद कर रहा है. जोकि इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हुई इस वीडियो में जो सख्श फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है. उसका नाम अर्जुन बताया जा रहा है जो कि बड़ौत कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है.